Skip to main content

मैंने देखा है

मोहब्बत मुक़म्मल हुई उसी की
जिसमें दूरियां दरम्यान थी
मैंने तो अक्सर नज़दीकियों में
इश्क़ को टूटते, बिखरते देखा है

जिनके साथ खाई थी कसमें
साथ उम्र भर निभानें की
मैं हर वक़्त उस इंसान को
गैरों तलब बदलते देखा है

पिलाकर सहज रस जीवन का
उसने फेंक दिया कचरे को
मैं उस कचरे को भी उम्र भर
पीने को तड़पते देखा है

जब खुद के मद में मदहोश
हसीना कोई तोड़ती हैं पत्थर दिल
फिर उस पत्थर को भी जीवन तलक
मोम सा पिघलते देखा है

छोड़ देते हैं साथ जिसका
ज़माने के सब लोग
ज़माने से अलग उसे
हर रोज निखरते देखा है

पिघल कर बह रही है
जो अब मोम की दरिया
पत्थर थी, वह उसे मैंने
किसी के ठोकर से बिखरते देखा है

जब खुद के मैं से हम हुए थे
हम होकर भी केवल हम बचें
छीन लिया ज़माने ने मुझसे मुझको
मैंने खुद को हर वक़्त छिटकते देखा है

किसी की ठोकर से हम
यूँ पहुँच गए बर्बादी के किनारे
उसने कहा था, बर्बाद हो जाओगे इश्क़ में
फिर बाद में उसे ही बात से मुकरते देखा है

इश्क़ की इतनी इबादत
किसी गैर के लिए कौन करता
बन गया गैर सुनते हुए प्यार का गीत
बिखेर कर मुझको उसे, लश्कर में मुस्कुराते देखा है



                      उज्ज्वल कुमार सिंह
                           हिन्दी विभाग
                   काशी हिन्दू विश्वविद्यालय
                 
 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

यहूदी की लड़की का समीक्षा

पुस्तक का नाम :- यहूदी की लड़की लेखक              :- आग़ा हश्र कश्मीरी लेखन की विधा  :- नाटक 'यहूदी की लड़की' नाटक  का नाम पहली बार मैं स्नातक तृतीय वर्ष के पाठ्यक्रम में पढ़ा तो बहुत उत्सुकता हुई की पढ़ा जाय यह नाटक कैसा है, चूंकि आग़ा हश्र कश्मीरी का नाम पहले से सुना हुआ था, तो मैं फौरन इस किताब को खरीद और एक ही दिन में इसे पूरा पढ़ डाला, और मैं अपने अध्ययन के आधार पर आपके समक्ष इसकी एक रूपरेखा प्रस्तुत करने का प्रयास कर रहा हूँ, आपको कैसा लगा यह आप अवश्य बताइयेगा, जिससे मेरा उत्साहवर्धन हो और अगली बार और अच्छा कर सकूँ ।          आइये तो शुरू करते है इस नाटक के पहले दृश्य के पहले अंक से, जैसे ही पर्दा उठता है मंच पर डैसिया और सहेलियों के आगमन होता है, जिसमें डैसिया अपने होने वाले शौहर के उपेक्षा से विरह की उस व्यथा को अनुभव कर रही है, जो प्रेमी अपने प्रेमिका से बिछड़ने के बाद करता है, एक चातक चातकी से बिछड़ने पर करता है, और शायद पपीहा भी अपने युगल के विरह में ही पीहू-पीहू करता है । यहीं पर डैसिया अपने मंगेतर को आता देख...

टमाटर और बैंगन का इश्क़

यह कहानी जो सुनने में थोड़ी अटपटी तो लगेगी लेकिन अगर हम सिर्फ इसे एक कहानी के तौर पर पढ़े तो मज़ा आएगा ऐसा आशा करता हूँ । यह कहानी जीवन के दो सबसे खास दोस्त प्रगति मधुप और अंजली मिश्रा को समर्पित । यह कहानी है टमाटर और बैंगन की । जी हाँ, सब्जी टमाटर और बैंगन की । आज टमाटर दुःखी मन से मगर तेज कदमों से आगे बढ़ रही है, दुःखी इसलिए क्योंकि आज उसे अपना घर छोड़ कर पराये घर को जाना पड़ रहा है, जो कभी चाहा न था । अरे भैया बात हो रही है, विद्यालय छोड़ने की, आज पुराने विद्यालय को छोड़कर एक नए नवेले विद्यालय में जाना था जहाँ की संस्कृति कुछ मिलती तो बहुत जुदा-जुदा है । ठीक उसी प्रकार जैसे किसी लड़की को शादी के बाद अपना घर छोड़ पति के घर जाना पड़ता है और वहाँ उसके सभी पहचान को बदल दिया जाता है, और अब वह ससुराल से जानी जाती है, इस कारण टमाटर भी दुःखी है, लेकिन खुश इस वजह से कि आज उसके जीवन का बहुत अहम दिन है । टमाटर अपने दोस्त भिंडी और टिंडे के साथ थी परन्तु उसे क्या पता कि उसका पीछा इसी गली के दो लफंगे, यानी बैंगन और मूली कर रहे है, और सामान्य इंसानी छात्र की तरह लाल वाली तेरी, हरी वाली मेरी तय हो जाता है...

ईदगाह

ईदगाह एक ऐसा नाम जो सुनते ही बचपन की उस याद को ताजा कर देती है जो हम ईद के मेले से 25 पैसे ही बाँसुरी और 10 आने की जलेबी लेकर शान से अकड़ते आते थे कि आज के बादशाह हम ।         लेकिन जब थोड़े बड़े हुए तो सबसे पहली बार कक्षा 2 में ईदगाह कहानी पढ़ने को मिली । तब हमें कहानी से मतलब होती थी, लेखक कौन हमें इसकी बिल्कुल भी इल्म नहीं होती या अगर हम यूँ कहें तो हमें उस समय इससे कोई लेना देना नहीं होता था, हमें तो बस कहानियाँ अच्छी लगती थी । जब थोड़े बड़े हुए तो पता चला यह कहानी तो कलम के जादूगर और हिंदी जगत (हिंदुस्तानी तहज़ीब) के उस सितारे की है जिसने हमें होरी के गोदान से लेकर घीसू और माधव के कफ़न से इस दुनिया को परिचय कराया । प्रेमचंद उस नगीने का नाम हैं जिसकी सेवासदन आज भी हमें आईना दिखाती हैं कि देखो तुम किस समाज में रह रहे हो, और किस तरह तुम्हारे ही कारण ये सेवासदन हैं ।          चलिए ईदगाह कहानी पर आते हैं, यह एक ऐसी कहानी है कि एक एक शब्द से ऐसा लगता हैं कि किरदार बस किताब से बाहर निकलने ही वाला है । कहानी में समाज के चित्रण के साथ साथ उस समय के ...