देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिन पर उन्हें शत शत नमन
ब्रिटिश शासन के काले दिनों में, हीरा सरीखा चमका जो
देशरत्न कहलाया , संसद के साधु के नाम से दमका ओ
देश का पुराधा बतला गया, मान बढ़ाया निज भारत का
अंग्रेज भी सामने आ न पाय, ऐसा छक्का छुड़ाया ओ
ब्रिटिश शासन के काले दिनों में, हीरा सरीखा चमका ओ
कुशाग्रबुद्धि और वाक निपुणता, थे जिसके अचूक हथियार
कॉपी में कोई गलती न पाकर, झुक गई अंग्रेज सरकार
आज उस देशरत्न को, देश करता शत शत नमन
आज के दिन का ओ मान बढ़ाया, तिरंगा सबसे ऊपर फहराया ओ
ब्रिटिश शासन के काले दिनों में, हीरा सरीखा चमका ओ
उज्ज्वल कुमार सिंह
हिन्दी विभाग
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1956716657903311&id=100006949862921
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1956716657903311&id=100006949862921
very goods sir,
ReplyDelete